ॐ जय माँ भद्रकाली
ज्योतिष के अनुसार गुजरात विधान सभा २०२२ का परिणाम !
गुजरात विधानसभा २०२२ की चुनाव तारीख घोषित होने के बाद , प्रथम चरण का मतदान हो चुका है और सभी और चर्चा इस बात की है क्या भाजपा अपना यह विजय अभियान जारी रखेगी , मिडिया के लोगों ने जमीन पर उतरकर इस प्रश्न का जवाब खोजने का प्रयास किया वहीँ हम जैसे ज्योतिष के विद्यार्थियों व जिज्ञासुओं ने आकाश में विचरण कर रहे , ग्रह – नक्षत्र – सितारों की चाल से इस प्रश्न का जवाब खोजने का प्रयास किया है , 8 दिसम्बर 2022 मतगणना के दिन गोचर में बृहस्पति स्वराशि ( मीन ) में विद्यमान होंगे ,बुध शुक्र के साथ धनु राशि में विद्यमान होंगे व मंगल चंद्रमा के साथ वक्री होकर वृषभ राशि में विद्यमान होंगे , यह तीन ग्रह क्रमशः भाजपा ( धनु राशि ) , कांग्रेस ( मिथुन ) व आप ( मेष ) की राशियों के स्वामी है ! अतः ज्ञात होता है की सर्वाधिक बलवान अवस्था भाजपा की है क्यूंकि राशि स्वामी योग करक अवस्था में है
अतः भाजपा को 125 के आस पास सीटें मिलनी चाहिए , यद्यपि बुध शुक्र के साथ उत्तम योग बनाता है परन्तु शत्रु राशि ( धनु ) में होने के कारण उतना अच्छा परिणाम मिलने की आशंका कम हो जाती है , अतः 35 के आस पास सीट प्राप्त होनी चाहिए , व्यवहार में भी देखने को आया है की आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने से कांग्रेस के वोट बिखरने का भय बन जाता है , जबकि आम आदमी पार्टी की गोचर के अनुसार काफी कमजोर अवस्था है राहू की मंगल से साथ निकटता इस बात को दर्शाती है की आप पार्टी ने यह चुनाव आधे मन से लड़ा है अतः यदि 8 सीटें भी आ जाये तो यह इनके लिए चमत्कार से कम नही होगा !