यह वर्ष कुछ संघर्ष का रहेगा लेकिंन आप आसानी से बाहर निकल जाएंगे और लाभ प्राप्त करेंगे । जनवरी के महीने में 20 तारिक के बाद लाभ का समय दिख रहा है, नई जिम्मेदारियां मिल सकती साथ ही पदोन्नति कभी योग हैं।धन का पक्ष से बल मिलेगा । फरवरी मास में पराक्रम में वृद्धि होगी, यह समय अच्छा ग्रोथ लेकर आएगा कुछ नए मोके भी बन सकते हैं, साथी के साथ अच्छा रहेगा प्रेमी जन नए प्रेम प्रसंग में जुड़ सकते हैं ।
विद्यार्थियों के लिये भी समय अच्छा रहेगा। मार्च मास में जातक अपने पराक्रम में वृद्धि का अनुभव करेगा आत्मविश्वास बढ़ेगा । संपत्ति लाभ होने के योग बनते हैं पैतृक संपत्ति के प्राप्त होने के अधिक योग हैं । अप्रैल महीने में जातक के धन में वृद्धि के योग बनेंगे जीवन में उन्नति के योग बन रहा है ।
व्यपार में मनचाहा लाभ मिलेगा कोई कार्य फसा हो तो वह पूर्ण होगा । विद्यार्थी के लिये एक अच्छा मौका है तो इस अवसर से चुके नहीं । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । मई के महीने में जातक भाग्य तथा कर्म के सहयोग से सफलता प्राप्त करेगा । व्यापारी जन सतर्क रहें काम में उतार-चढ़ाव दिखेगा
23 मई के बाद लाभ मे भी थोडी कमी आएगी । जून के महीने में भाग्य एवं कर्म दोनों का सहयोग प्राप्त होगा किन्तु यह समय थोड़ा मानसिक तनाव को देने वाला रह सकता है, विद्यार्थियों के लिये एक अच्छा समय है साथी के साथ चल रहा कोल्ड वर समाप्त होगा । स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह न रहें कष्ट होने का योग बनता है जुलाई का महीना बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता काम मे उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, कार्यक्षेत्र में विश्वासघात मिल सकता है सतर्कता के साथ सहयोग का हाथ बाधाएं । व्यापारियों के लिये समय थोड़ा अच्छा रहेगा ।
अगस्त का महीना प्रेम तथा व्यापार की दृष्टि से उत्तम फल देने वाला रह सकता है धन का लाभ मिलेगा, कॉम्पटीशन की तैयारी कर राहेविद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। सितम्बर का समय एक अच्छा समय साबित होगा, काम में पदोन्नति का संयोग है, कारोबार में लाभ व स्वास्थ्य की दृष्टि से भी समय उत्तम ही रहेगा ।
अक्टूबर का महीना अच्छा जाने वाला है बिज़नेस के लिये थोड़ा संघर्ष का समय रहेगा साथी की भावनाओं का सम्मान करें और वैवाहिक जीवन को सुखद बनाए रखें। नवम्बर का महीना अच्छा कहा जा सकता है, व्यापारी जानो के लिये विशेष उत्तम फल देने वाला रहेगा किसी नई योजना पर काम कर सकते हैं । किसी नई जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते हैं । पैतृक निवास का भी अच्छा सहयोग है।
दिसम्बर साल का यह आखरी महीना मीन राशि वाले जातकों के लिये अच्छा कहा जा सकता है, किन्तु व्यापार में कुछ घाटे का सौदा हो सकता है, विदेश संबंधी योग बनेगें अगर वहां सेटल होना चाहते हैं तो प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है , स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय थोड़ा कष्ट का रहेगा पेट का वकार हो सकता है ,कुछ दिक़तों के बाद आप जीवन मे बेहतर परिवर्तन को देखेंगे ।
उपाय ● 27 गुरुवार व्रत रख के बृहस्पति का पूजन कर लड्डू का भोग लगाए । ● वर्षभर हल्दी की गाँठ को एक पिले कपड़े में लपेटकर अपने पास रखें । ● सात गुरुबार बृहस्पति के खाद्य पदार्थ का दान किसी अंध विद्यालय में करें ।
– डॉ. वी के शास्त्री –