मेष – स्वास्थ्य में धीरे-धीरे लाभ मिलेगा व्यवसाय में आपको खर्च अधिक एवं लाभ कम का सहयोग है महिलाएं घर में कुछ नहीं वस्तुओं को जोड़ सकती हैं। विद्यार्थी इस सप्ताह मन लगाकर अपने एग्जाम की तैयारी करें सफलता उन्हें थोड़ी मेहनत के बाद मिलने के संयोग हैं।
वृष – आप कुछ मानसिक परेशानी से गुजर सकते हैं 10 तारीख तक काफी भागदौड़ रहेगी और आय के कुछ रोज आपके बनेंगे 11 तारीख के बाद आपके मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है वृद्धि रहेगी और आपको आर्थिक परेशानियां रहेंगे आप के निकट संबंधी जो हैं उनसे आपका तकरार हो सकता है
मिथुन – आपके पराक्रम में वृद्धि होगी सामाजिक रुप से आप के मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा में भी वृद्धि रहेगी शनि की ढैया का प्रभाव के कारण व्यवसाय में संघर्ष करना पड़ सकता है
कर्क – आरंभ का समय आपका मानसिक तनाव से एवं क्रोध को बढ़ाने वाला रहेगा भाई बहनों में आपसी मनमुटाव पड़ सकता है एवं स्वास्थ्य की गड़बड़ी भी इस सप्ताह रह सकती है
सिंह – व्यापार में तनाव कब भरने का संयोग बन रहा है स्वास्थ्य में गड़बड़ी रहेगी और घरेलू उलझनें भी इस समय बढ़ सकती हैं 17 तारीख से सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे अतः विघ्नों के बावजूद भी आपकी बिगड़े काम जो है वह बन जाएंगे मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी क्रोध पर नियंत्रण रखें
कन्या – इस सप्ताह आप अपनी भाषाओं से खुद को अस्पष्ट पा सकते हैं मन उदासीन रहेगा किसी भी प्रकार के विवाद में फसने का प्रयास ना करें कोशिश करें इस सप्ताह आप खुद को आध्यात्मिक और दार्शनिक मार्ग की ओर ले चले
तुला – शनि की ढैया एवं शुक्र की नीच राशि होने के कारण से आपके अंदर क्रोध उत्तेजना एवं व्यर्थ की भागदौड़ रह सकती है मानसिक तनाव रहेगा अकस्मात अकस्मात परिवर्तन आपको इस सप्ताह में सकता है परिवार मैं कला बढ़ सकता है
वृश्चिक – पिछले कुछ प्रयासों का आपको अच्छा फल मिल सकता है धन लाभ एवं पद में उन्नति का समय है धार्मिक कार्य में रूचि रहेगी 16 तारीख के बाद परिवार में धार्मिक कार्य पर खर्चा होगा
धनु – व्यवसाय क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी नवीन योजनाएं बनाएंगे और परिश्रम के बाद आपके कार्य जो है वह सिद्ध हो जाएंगे 15 तारीख के बाद आप अपने जीवन में किसी असमंजस से निकल जाएंगे छुटकारा पा लेंगे परिवार में का वातावरण है वह सुख में रहेगा
मकर – घर में मंगल कार्य पर खर्च होगा। समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी किसी नए कार्य की योजना इस सप्ताह आप बना सकते हैं रुका हुआ धन आपको इस सप्ताह मिल जाएगा
कुम्भ – विघ्न बाधाओं एवं परीक्षा परिश्रम के बाद धन का लाभ आपको अवश्य होगा अकस्मात खर्च में वृद्धि रहेगी चिंता एवं अपवाह इस सप्ताह रह सकता है। सरकारी क्षेत्र में कुछ परेशानी रह सकती है शरीर में कष्ट एवं पेट संबंधी विकार आपको रह सकता है
मीन – विभिन्न विद्वानों के बावजूद आप इस सप्ताह धन में वृद्धि प्राप्त करेंगे व्यवसाय में व्रत की परेशानियां बढ़ सकती हैं। परिवार में की चिंता को लेकर घर का सदस्य बीमार पड़ सकता है। किसी विशेष व्यक्ति से संपर्क होने पर धन लाभ आपको मिल सकता है क्रीक और पुराने किया बाग कार्य से आप को आर्थिक लाभ मिलेगा।