मेष राशि
यह सप्ताह आपके लिए धन लाभ का योग लेकर आया है विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का अनुकूल माहौल रहेगा व्यापारी गण व्यापार के सिलसिले में यात्रा करेंगे इस सप्ताह पारिवारिक समस्या के कारण मानसिक तनाव अधिक रहने की संभावना है व मंगलवार व शनिवार के दिन वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें !
वृष राशि
परिवार में मांगलिक कार्य का आयोजन होगा विद्यार्थी गण पढ़ाई में एकाग्रता की कमी को महसूस करेंगे ,मामा व माता से धन लाभ का योग बनेगा भाग्य क़ी शुभ अवस्था के कारण संपूर्ण सप्ताह आनंददायक बीतेगा ,दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रह सकता है !
मिथुन राशि
मान सम्मान में वृद्धि का योग है ठंडा व बासी भोजन ग्रहण करने से बचें ,अन्यथा पेट से संबंधित समस्या हो सकती है विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलने का शुभ संयोग है सफेद भोज्य पदार्थ का सेवन करने से बचें !
कर्क राशि
निजी जीवन में किसी तीसरे इंसान की उपस्थिति के कारण आपके पार्टनर से आपका गहरा वाद विवाद हो सकता है माता से सहयोग प्राप्त होगा संतान व बंधु बांधव की ओर से कुछ चिंता प्राप्त हो सकती है, सप्ताहांत में परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का योग है !
सिंह राशि
इस सप्ताह भारी खर्च का योग है मान सम्मान व धन में वृद्धि होगी पाटनर वह मित्रों की ओर से लाभ प्राप्त होगा शरीर के निचले भाग में रोग को लेकर परेशान रह सकते हैं और फालतू खर्च करने से बचें !
कन्या राशि
सपने में किसी पित्र का दर्शन हो सकता है संतान पक्ष को लेकर चिंतित रह सकते हैं ,कार्यक्षेत्र में पदोन्नति का योग है मित्रों के साथ आनंददायक समय बिताएंगे भाग्य पक्ष प्रबल है अतः आवश्यक कार्य कर सकते हैं !
तुला राशि
घर बदलने व खरीदने का योग बनता है इसके अतिरिक्त घर की आंतरिक सज्जा पर खर्च का योग भी है, युवाओं के लिए सरकारी पद प्राप्ति व विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का अनुकूल माहौल बना रहेगा निजी जीवन में तनाव रह सकता है !
वृश्चिक राशि
घर व कार्यक्षेत्र में सकारात्मकता का माहौल रहेगा मित्र से धन लाभ का योग बनता है सप्ताह अंत में यात्रा का योग बनेगा किसी महिला के कारण समस्या का सामना करना पड़ सकता है !
धनु राशि
इस सप्ताह अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है स्वयं पर पर धन खर्च का योग है ,इस सप्ताह किसी भी प्रकार का कर्ज लेने से बचें आपका मनोबल बढ़ा चढ़ा रहेगा अतः बाधाओं को दूर करके धन लाभ प्राप्त करेंगे !
मकर राशि
मित्र को इस सप्ताह कर्ज देने से बचें निजी जीवन में मधुर संबंध बनाए रखने की पूर्ण कोशिश करें अन्यथा व्यर्थ के वाद विवाद से विवाह में अड़चन आ सकती है आवश्यक खर्च की सतह आपूर्ति होगी शत्रु पक्ष शांत रहेगा !
कुंभ राशि
विवाह का शुभ संयोग है विवहितों के लिए संतान प्राप्ति का उत्तम योग है किसी महिला से कर्ज लेने से बचें परिवार में कुछ अशांति का माहौल रह सकता है मान सम्मान व धन मे वृद्धि होगी !
मीन राशि
स्वास्थ्य का ध्यान रखें भाग्य पक्ष से आपका कोई बड़ा कार्य सिद्ध हो सकता है आवश्यक खर्च की स्वतः आपूर्ति होगी घर की आंतरिक सज्जा वह घर खरीदने के लिए बैंक से कर्ज ले सकते हैं !
यदि आप अपनी जन्मपत्रिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो play store व app store se हमारी astrology app को download करें !
Android users – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.daivgya
Apple users – https://apps.apple.com/in/app/daivgya/id1546648827