दैवज्ञ साप्ताहिक राशिफल by Palmist DK Shastri ( 2 august to 8 august 2021 ) | daivgya
loader

दैवज्ञ साप्ताहिक राशिफल by Palmist DK Shastri ( 2 august to 8 august 2021 )

दैवज्ञ साप्ताहिक राशिफल by Palmist DK Shastri ( 2 august to 8 august 2021 )

 

 

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह आर्थिक रूप से उन्नति कारक  रहेगा परंतु  घर में किसी स्त्री के कारण भारी क्लेश हो सकता है   व इस सप्ताह किसी भी कार्य में निवेश करने से बचें ।
शुभ दिन  सोमवार व  गुरुवार

वृष राशि

वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह  मानसिक तनाव वाला  सकता है  परंतु आत्मविश्वास में पूर्ण वृद्धि रहेगी  भाग्य पक्ष का मजबूत सहयोग प्राप्त होगा  अतः महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे ।
शुभ दिन  शुक्रवार वे बुधवार

मिथुन राशि

इस सप्ताह घर पर  आनंददायक समय बिताएंगे  यात्रा करने से परहेज करें  धार्मिक कार्य में सम्मिलित होने का मौका बनेगा  गुरुवार के दिन श्रेष्ठ धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है ।
शुभ दिन शुक्रवार में मंगलवार

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों को करियर  व संतान  पक्ष को लेकर  चिंता सताएगी  पैतृक संपत्ति से लाभ पहुंचने का योग है  अत्यधिक भोजन करने से बचें ।
शुभ दिन रविवार  व मंगलवार

सिंह राशि  

सिंह राशि वाले जातकों को सहयोगियों से व व्यापार से  उत्तम लाभ की प्राप्ति होगी  कार्य क्षेत्र में कुछ तनाव के बाद  आर्थिक लाभ पहुंचेगा ,  इस सप्ताह   नेत्रों का विशेष ध्यान रखें  अन्यथा नेत्र रोग से पीड़ित हो सकते हैं ।
शुभ दिन मंगलवार व बृहस्पतिवार

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह  नवीन अवसर की प्राप्ति लेकर आएगा  विशेष रूप से सरकारी पक्ष से लाभ पहुंचने की  संभावना है  भाइयों मैं कलहपूर्ण वातावरण रह सकता है , कुछ समय एकांतवास में बीतेगा ।
शुभ दिन शनिवार वे बुधवार

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों को  इस सप्ताह  काफी समय से की गई मेहनत का  पूर्ण फल मिलेगा  युवाओं को सरकारी पद प्राप्ति होगी   दांपत्य व प्रणय संबंधों में मधुरता आएगी ।
शुभ दिन  रविवार में शनिवार

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी  इस सप्ताह किसी व्यापारिक सौदे  पर हस्ताक्षर करने से बचें  निजी जीवन में जीवन साथी के साथ तनावपूर्ण वातावरण रह सकता है ।
शुभ दिन  बृहस्पतिवार वे शुक्रवार

धनु राशि

यह सप्ताह कुछ अधिक मेहनत वाला  खर्चों की अधिकता  व कार्य क्षेत्र में  साथियों के साथ तनावपूर्ण  वातावरण वाला रह सकता है  परंतु सप्ताहांत में  भारी धन लाभ की प्राप्ति होगी ।
शुभ दिन  बृहस्पतिवार का  सोमवार

मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह निजी रूप से उन्नति कारक  व  धन  लाभदायक   रहेगा  परंतु परिवार व संतान पक्ष के साथ कुछ मनमुटाव हो सकता है ।
शुभ दिन सोमवार  शुक्रवार

कुम्भ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह  वैदेशिक संबंध से धन लाभ की प्राप्ति  व अधिक धन खर्च  वाला रहेगा ,  धार्मिक क्रियाकलापों में   सम्मिलित होंगे परंतु  यह समय यात्रा  के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है ।
शुभ दिन  शनिवार वे गुरुवार

मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ संघर्ष के बाद लाभ की प्राप्ति व  महत्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट करने वाला रहेगा  प्रेम विवाह के लिए  इस समय घर  में बात करने के लिए अनुकूल समय है ।
शुभ दिन मंगलवार वे रविवार