दैवज्ञ साप्ताहिक राशिफल ( 23 aug to 29 aug 2021 ) by Palmist DK Shastri | daivgya
loader

दैवज्ञ साप्ताहिक राशिफल ( 23 aug to 29 aug 2021 ) by Palmist DK Shastri

दैवज्ञ साप्ताहिक राशिफल ( 23 aug to 29 aug 2021 ) by Palmist DK Shastri

मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह नई योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए बेहतरीन समय लेकर आया है  विशेष रूप से व्यापारी , नौकरी पेशा व विद्यार्थी जनों के लिए यह सप्ताह ” धन वृद्धि ” योग लेकर आया है ।  शुभ दिन – गुरुवार व सोमवार ।

वृष राशि
इस सप्ताह आप घर खरीद सकते हैं या  रेनोवेशन का काम शुरु करवा सकते हैं  आप अपने स्वास्थ्य ,लव लाइफ  व दांपत्य जीवन का विशेष ध्यान रखें ।  शुभ दिन – रविवार व मंगलवार ।

मिथुन राशि
भाग्य पक्ष मजबूती से एकदम आपके साथ खड़ा है इस सप्ताह आपका  अति महत्वपूर्ण कार्य बनता हुआ नजर आ रहा है लव लाइफ व संतान पक्ष को लेकर चिंतित रह सकते हैं । शुभ दिन- बुधवार व शनिवार।

कर्क राशि
संचित धन में वृद्धि का योग है परिजनों को इस सप्ताह कर्ज देने से बचें ,सफेद भोज्य पदार्थों से दूरी बनाए रखें  व जीवन साथी के दिन मंगलवार व शनिवार के दिन वाद विवाद करने से बचें । शुभ दिन – मंगलवार व  रविवार

सिंह राशि
विवाह का उत्तम योग है  व्यापार के सिलसिले में महत्वपूर्ण साझीदार के साथ जुड़ने का श्रेष्ठ समय है अचानक संपूर्ण पून्जी किसी भी कार्य में ना लगाएं । शुभ दिन -गुरुवार वह मंगलवार।

कन्या राशि
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें  ,वैदेशिक संबंध से लाभ प्राप्ति का  शुभ  योग बन रहा है  विद्यार्थियों को स्टडी वीजा व स्कॉलरशिप की प्राप्ति हो सकती है । शुभ दिन – शनिवार शुक्रवार।

तुला राशि
सरकारी पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति का योग है सरकारी आवास में शिफ्ट होने का उत्तम समय है परिवार  के साथ मंगलवार व शुक्रवार के दिन वाद-विवाद से बचें ।  शुभ दिन- शनिवार व गुरुवार।

वृश्चिक राशि
आत्मविश्वास में वृद्धि रहेगी भाइयों के सहयोग से वाहन प्राप्ति का योग बनता है मित्र व जीवन साथी के साथ कुछ अनबन रह सकती है । शुभ दिन – मंगलवार में रविवार ।

धनु राशि
अचानक धन प्राप्ति का योग बनेगा, परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा,  भाग्य पक्ष  के पूर्ण सहयोग से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी । शुभ दिन- रविवार वह बुधवार।

मकर राशि
कुछ मानसिक चिंताओं के बाद श्रेष्ठ धन लाभ की प्राप्ति होगी, किसी स्त्री  के कारण मानसिक अशांति  रहेगी ,वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं । शुभ दिन – शनिवार व गुरुवार।

कुंभ राशि
आय के नए मार्ग बनेंगे निजी जीवन में किसी तीसरे  के कारण अनबन हो सकती है व्यर्थ धन खर्च से बचे व  स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें । शुभ दिन – गुरुवार में सोमवार।

मीन राशि
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्ति हेतु श्रेष्ठ समय है, कुछ अड़चन के बाद आय के नवीन साधन बनेंगे खर्च के कारण मानसिक चिंता बढ़ सकती है । शुभ दिन- शनिवार वह गुरुवार।