मेष – स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें , पारिवारिक विवाद मे बीच मे न पड़ें , कार्य क्षेत्र मे प्रारंभिक चुनोतीयों के बाद अपेक्षित सफलता मिलेगी , शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त होगी ।
वृष – दांपत्य जीवन व व्यापार मे अस्थिरता से मानसिक तनाव रहेगा , भाग्य पक्ष मजबूत होने के कारण , बिगड़े काम बनेंगे , भगवती की उपासना से ऋण, रोग व शत्रु से मुक्ति मिलेगी ।
मिथुन – बुद्धि बल से उलझे कार्य सुलझायेंगे , शत्रु पक्ष का दमन करेंगे व उत्साह के साथ अपना कार्य कर पाएंगे व लंबे समय से लंबित काम को पूर्ण करेंगे , व्यर्थ खर्च का योग है ।
कर्क – जीवन साथी के साथ बेहतर तालमेल बिठाएँ व किसी तीसरे व्यक्ति को बीच मे न आने दें , संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा , अचानक धन प्राप्ति होगी ।
सिंह – नौकरी व व्यवसाय मे अस्थिरता का भय रहेगा , आवश्यक धन की स्वतः पूर्ति होगी , घर के नवीनीकरण की योजना बनेगी , चोट इत्यादि का योग है ।
कन्या – मन मे उदासी का भाव रहेगा , ध्यान व एकांत वास की इच्छा बनेगी , बड़ा धन लाभ का योग है , जीवन साथी के साथ गंभीर वाद विवाद हो सकता है ।
तुला – मेहनत का फल प्राप्त होगा , नए लोगो से संबंध स्थापित होगा , धन व संपत्ति जुड़ेगी , परिवार के लोगो को अप शब्द कहने से बचें ।
वृश्चिक – नई योजनाओं को विस्तार देने का समय है , विवाहेत्तर संबंध मे न फसें , आत्म विश्वास व उत्साह से भरपूर रहेंगे , शौक मौज पर फिजूल धन खर्च होगा ।
धनु – स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें , शत्रु पक्ष से सावधान रहें व तांत्रिक क्रिया से दूर रहें , उत्तम धन लाभ व उच्च अवसर प्राप्त होंगे ।
मकर – आपात भय रहेगा , कार्य के लिए उन्नति कारक समय है , श्रेष्ठ धन लाभ होगा व नवीन अवसर की प्राप्ति होगी, आध्यात्मिक उन्नति का समय है ।
कुम्भ – स्वास्थ्य व खर्च का ध्यान रखें , आवश्यक धन की स्वतः पूर्ति होगी , भाग्य पक्ष प्रबल है , परिवार मे चिंता का माहोल रहेगा, वाणी पर संयम रखें ।
मीन – क्रोध पर नियंत्रण रखें , भाग्य से रुके हुये काम बनेंगे , फसा हुआ धन प्राप्त होगा , एकांतवास व मंथन का समय है , वाहन दुर्घटना से सवाधान रहें ।