कार्तिक पूर्णिमा | daivgya
loader

कार्तिक पूर्णिमा

कार्तिक पूर्णिमा

#कार्तिक_पूर्णिमा_पर_करें_यह_धनलक्ष्मी_यज्ञ ।

★★★ शास्त्रों में वर्णित महालक्ष्मी यज्ञ ★★★

शास्त्रों में लक्ष्मी प्राप्ति के लिए चार प्रमुख दिन बताए गए हैं। यह साल के वो चार ऐसे महूर्त हैं जब धन की देवी माहलक्ष्मी स्वयं धरती पर विचरण करती हैं।
१. अक्षय तृतीया ।
२. शरद पूर्णिमा ।
३. कार्तिक अमावस्या ।
४. कार्तिक पूर्णिमा ।
यह चार ऐसे महूर्त हैं जिस पर देवी महालक्ष्मी अपने वरद हस्तों से खुलकर समस्त संसार पर धन वर्षा करती हैं ।

तंत्र शास्त्रों में धन की देवी की स्थिर रखने के लिए अनेक यतन, प्रयास व अनुष्ठान बताए गए हैं। किन्तु यह अनुष्ठान व प्रयास अत्यंत कठिन व ख़र्चीले हैं जिसे आज के बिज़ी टाइमिंग में आम व्यक्ति के लिए यह सब करना लगभग असंभव जैसा है, परंतु पौराणिक काल में धन की देवी को अपने घर व प्रतिष्ठित रखने के लिए कुछ सरल उपाय व सामाग्री भी बताई गई है।

★★★ महालक्ष्मी यज्ञ का लाभ ★★★

इनमें से एक है कार्तिक कृष्णपक्ष से कार्तिकपूर्णिमा तक का महालक्ष्मी यज्ञ का अनुष्ठान यह अनुष्ठान विधिवत करने से माता लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और सदा अपनी कृपा का पात्र बनाए रखती हैं। किसी भी प्रकार से जीवन में धनलाभ न होने पर, व्यापार में उचित धन वृद्धि के लिए, वैवाहिक जीवन की समृद्धि के लिए, चिरकाल स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए यह अनुष्ठान अवश्य करना चाहिए।

★★★ महालक्ष्मी यज्ञ की विधि ★★★

इस उपाय को करने के लिए नित्य प्रतिदिन माँ लक्ष्मी तथा भगवान विष्णु का पूजन कर श्रीसूक्त तथा पुरुषसूक्त का नित्य हवन करना चाइये जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
वस्तुतः इस उपाय को सम्पूर्ण पक्ष में ही अनिवार्य रूप से करना चाइये किसी कारणवश न हो पाए तो कमसेकम 5,7,9 अथवा 11 दिन तो अवश्य करना ही चाइये अथवा इन चारों मुहूर्त के दिनों में तो अवश्य ही करना ही चाहिए ।

★★★ महालक्ष्मी यज्ञ शुभ मुहूर्त ★★★

इस यज्ञ को करने के लिए किसी प्रकार के विशेष मुहूर्त की कोई आवश्यकता नही होती, इस पक्ष में कभी भी आरम्भ किया जा सकता है।
पूजन तथा यज्ञ का शुभ समय प्रातःकाल ब्रह्ममुहूर्त , सांध्यकाल तथा मध्य रात्रि तुरीय संध्या काल बताया गया है।

www.daivgya.com

#लक्ष्मीपूजन #कार्तिकपूर्णिमा #श्रीयन्त्र #धनलक्ष्मी #मातालक्ष्मी #लक्ष्मीमुहूर्त #मुख्यमुहूर्त #दीपवालीमुहूर्त #दिवालीपूजन #मातालक्ष्मी #लक्ष्मीजी #लक्ष्मीपूजनमुहूर्त #कार्तिकपूर्णिमा2020 #लक्ष्मीयज्ञ2020
#lakshmipoojan #kartikpurnima #shriyantra #dhanlakshami #matalakshami #lakshamimuhurat #mukhyamuhurat #laxmipoojan #dipawalimuhurat #dipawalipoojan #dhanlaxamipoojan #matalaxami #matalakshami #laxamiji #lakshamiji #kartikpurnima2020 #20lakshamiyagya #lakshamiyagya

Download our Mobile app

Our main purpose is to make people available to Vedic astrology experts and Vedpathi Brahmins for Vedic worship through a single online window.