कन्या राशि वर्षफल 2021 | daivgya
loader

कन्या राशि वर्षफल 2021

कन्या राशि वर्षफल 2021

पंचम स्थान में शनि के रहने से मानसिक दबाव महसूस होगा परंतु विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए काफी अनुकूल समय है। 

5 जनवरी से 25 जनवरी व 4 फरवरी से 10 मार्च की अवधि में बुध का गोचर पंचम भाव में होने से नौकरी व कारोबार में वृद्धि होगी, यात्रा का योग बनेगा वह समुद्र मार्ग से आने वाले सामान से लाभ पहुंचेगा , इस वर्ष नया घर खरीदने व  घर की आंतरिक सज्जा पर धन खर्च का योग बनेगा ।

परिवार के मुखिया को पद प्रतिष्ठा व धन की प्राप्ति होगी संतान पक्ष से कुछ चिंता का समाचार प्राप्त होगा परंतु पितरों की पूजा करने से चिंता का निवारण हो जाएगा ।

11 मार्च से 31 मार्च तक बुध छठे भाव में स्थित रहेगा तथा ऋण रोग व शत्रु से पीड़ा पहुंच सकती है अतः सावधानी से समय निकालें ,अत्यधिक धनखर्च से परहेज करें । 

वैदेशिक संबंधों से लाभ प्राप्त करने का योग है ,15 अप्रैल से 31 अप्रैल के बीच बुध अष्टम भाव में स्थित रहेगा अतः सावधानी से ड्राइव करें व आवश्यक ना होने पर यात्रा का त्याग करें ।

लॉटरी व सट्टा में इस अवधि में धन ना लगाएं 7 जुलाई से बुध मिथुन राशि में संचार करेंगे अतः यह समय  स्वास्थ्य शिक्षा व कारोबार की दृष्टि से मंगलमय है धनागम होगा वह योजनाएं सही तरह से काम करेगी ।

26 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य पदोन्नति  व  भारी आर्थिक लाभ मिलेगा , अक्टूबर माह तक हालात अनुकूल रहेंगे नवंबर व दिसंबर में हालात चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं अतः समय धैर्य पूर्वक निकाले ।